दिल उसका हुआ उसी का रह गया
Hindi kavya sanghrah का उद्देश्य हमारे प्रिय हिंदी पाठको के लिये हमारी अतुल्य मेहनत तथा शब्द सन्योजन से उत्पन्न love poem in hindi ( प्रेम की कवितए ) , sad poetry in hindi ( पीडा की कविताए ), heart touching love poems in hindi ( हर्दय को छु जाने वाली प्रेम की कविताए ), ghazal ( गजले ), mukatak ( मुक्तक ) ओर देशभक्ति कविताओ को उपलब्ध करवाना है । ताकि हमारे पाठक hindi poetry ( हिंदी कविता/ काव्य ) का आनंद ले सके । ओर भाव विभोर होकर आपनी भावनाओ की अभिव्यक्ति कर सके।