जिये जो जिंदगी तो फिर कहानी होनी चाहिए
जवानी में तुम्हारी एक रवानी होनी चाहिए
बहा वतन के वास्ते जो कतरा - कतरा खून का
उस खून की भी एक तो निसानी होनी चाहिए
निशानियाँ तो रखते हैं गुजरे वक्त की सभी
मगर निशानियों की एक बड़ी कहानी होनी चाहिए
हम रहे या ना रहे बयान करने वास्ते
मगर जुबानी औरों की बयान होनी चाहिए
जिये जो जिंदगी तो फिर कहानी होनी चाहिए
कमाई ना हो दौलते , चाहें शोहरते हांसिल न हो
हाँ मगर तेरे कर्म में भलाई होनी चाहिए
भले खुश हो सका ना कर सका
पर वजहा से तेरी , किसी आँख में न रुलाई होनी चाहिए
जो आये जहाँ में सभी , जायेंगे एक दिन
मगर जाने से पहले एक तो , निशानी होनी चाहिए
जिए जो जिंदगी तो फिर कहानी होनी चाहिए ........
कवि - महेश "हठकर्मी"
कहानी होनी चाहिए ( Kahani Honi Chahiye ) | Hindi motivational poetry कविता में व्यक्तियों से जीवन काल में कोई विशेष कार्य करने की प्रेरणा दी गई हैं। अगर आप इस कविता से प्रेरित होते है तो हमारे प्रयास सफल हो जायेंगे।
जवानी में तुम्हारी एक रवानी होनी चाहिए
बहा वतन के वास्ते जो कतरा - कतरा खून का
उस खून की भी एक तो निसानी होनी चाहिए
निशानियाँ तो रखते हैं गुजरे वक्त की सभी
मगर निशानियों की एक बड़ी कहानी होनी चाहिए
हम रहे या ना रहे बयान करने वास्ते
मगर जुबानी औरों की बयान होनी चाहिए
जिये जो जिंदगी तो फिर कहानी होनी चाहिए
कमाई ना हो दौलते , चाहें शोहरते हांसिल न हो
हाँ मगर तेरे कर्म में भलाई होनी चाहिए
भले खुश हो सका ना कर सका
पर वजहा से तेरी , किसी आँख में न रुलाई होनी चाहिए
जो आये जहाँ में सभी , जायेंगे एक दिन
मगर जाने से पहले एक तो , निशानी होनी चाहिए
जिए जो जिंदगी तो फिर कहानी होनी चाहिए ........
कवि - महेश "हठकर्मी"
कहानी होनी चाहिए ( Kahani Honi Chahiye ) | Hindi motivational poetry कविता में व्यक्तियों से जीवन काल में कोई विशेष कार्य करने की प्रेरणा दी गई हैं। अगर आप इस कविता से प्रेरित होते है तो हमारे प्रयास सफल हो जायेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें