प्रयास करो प्रयास करो
जब तक हारो लगातार करो
बिना लड़े जीत या हार नहीं होती
यूँ ही तूफानों से नौका पार नहीं होती
नाविक जब हिम्मत लाता हैं
नौका तूफा में पार ले जाता हैं
चींटी जब जिद पर आती हैं
सौ गुना भार ले जाती हैं
हठ चींटी सी पाओ तुम
अर्जुन का तीर बन जाओ तुम
जब तक ना लक्ष्य पाओ तुम
हर विराम तज जाओ तुम
यूँ न डरकर घने अंधेरों से
तुम हिम्मत का त्याग करो
प्रयास करो , प्रयास करो
जब तक हारो लगातार करो
नभ पर सूरज सा चढ़ जाओ
तम से किरणों सा लड़ जाओ
अपने को तुम पहचानों अब
क्षमताओं को अपनी निखारों अब
अब पथ पे न पीछे पाँव हटे
हो मुश्किल कितनी भी रहो डटे
प्रयास करो अब बार-बार
एक दिन लक्ष्य को पाओगें
पाकर अम्बर पर छाओगें
न यूँ हारों से धैर्य खोकर
आशाओं का विनाश करो
प्रयास करो , प्रयास करो
जब तक हारों लगातार करो
कवि - महेश "हठधर्मी"
प्रिय पाठकों ,
यदि कविता आपको पसंद आये और आप आगे भी ऐसी कविताएँ पड़ना चाहते हैं तो कृपया हमारे Website को Subscribe करें ताकि कोई भी नयी कविता आने पर आपको तुरंत Update मिल जाये।
प्रयास करो ( Prayaas Karo ) | Motivational Poetry in Hindi कविता एक Motivational Poem है जो व्यक्ति को निरंतर संघर्ष की शिक्षा देती हैं। निरंतर संघर्ष ही सफलता का मूलमंत्र है यहीं परिलक्षित करना कवि और कविता का उद्देश्य हैं। प्रयास करो ( Prayaas Karo ) | Motivational Poetry in Hindi कविता के पाठन के लिए धन्यवाद्
जब तक हारो लगातार करो
बिना लड़े जीत या हार नहीं होती
यूँ ही तूफानों से नौका पार नहीं होती
नाविक जब हिम्मत लाता हैं
नौका तूफा में पार ले जाता हैं
चींटी जब जिद पर आती हैं
सौ गुना भार ले जाती हैं
हठ चींटी सी पाओ तुम
अर्जुन का तीर बन जाओ तुम
जब तक ना लक्ष्य पाओ तुम
हर विराम तज जाओ तुम
यूँ न डरकर घने अंधेरों से
तुम हिम्मत का त्याग करो
प्रयास करो , प्रयास करो
जब तक हारो लगातार करो
नभ पर सूरज सा चढ़ जाओ
तम से किरणों सा लड़ जाओ
अपने को तुम पहचानों अब
क्षमताओं को अपनी निखारों अब
अब पथ पे न पीछे पाँव हटे
हो मुश्किल कितनी भी रहो डटे
प्रयास करो अब बार-बार
एक दिन लक्ष्य को पाओगें
पाकर अम्बर पर छाओगें
न यूँ हारों से धैर्य खोकर
आशाओं का विनाश करो
प्रयास करो , प्रयास करो
जब तक हारों लगातार करो
कवि - महेश "हठधर्मी"
प्रिय पाठकों ,
यदि कविता आपको पसंद आये और आप आगे भी ऐसी कविताएँ पड़ना चाहते हैं तो कृपया हमारे Website को Subscribe करें ताकि कोई भी नयी कविता आने पर आपको तुरंत Update मिल जाये।
प्रयास करो ( Prayaas Karo ) | Motivational Poetry in Hindi कविता एक Motivational Poem है जो व्यक्ति को निरंतर संघर्ष की शिक्षा देती हैं। निरंतर संघर्ष ही सफलता का मूलमंत्र है यहीं परिलक्षित करना कवि और कविता का उद्देश्य हैं। प्रयास करो ( Prayaas Karo ) | Motivational Poetry in Hindi कविता के पाठन के लिए धन्यवाद्
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें