सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हल्दीघाटी | Hindi poetry

Haldighanti   hindi poetry

बरछी से बरछी टकराई , तलवार लड़ी तलवारों  से
तब तीर चले तलवार चले , चले भाले पैदल और अश्व सवारों पे
चेतक पे राणा हो सवार आ गए रण में रण बाँको से
राणा अरिदल पर टूटे ऐसे जैसे सिंह टूट पड़ा मृगछानो पे

राणा दल  ने मुगलों के सिरों को काट दिया
धरती को शवों से पाट दिया
राणा पूछे वो मान कहाँ , जो करता मुगलों का गान यहाँ
चेतक भी हवा से बात करे अरिदल पर रण में घात करें

मुण्ड कटे गज झुण्ड कटे , धरती शोणित से लाल हुई
राणा का साहस देख - देख , मुगल सेना भय से त्रस्त हुई
तब ही राणा ने देख लिया मान युद्ध कर रहा हाथी पर
जिस स्वाभिमान को गिरवी रख ये मान चढ़ा इस हाथी  पर

आज मारकाट इस मान को , उस स्वाभिमान को मुक्त कराऊंगा
मुगलों  और मान को मार काट केशरियाँ ध्वजा लहराऊंगा
राणा ने मन में ये कर विचार मान पे धावा बोल दिया
तब चेतक आगे बड़ा चला अरिदल को पांवों से रोंद दिया

चेतक ने लगाई छलांग विकट , पांवों को हाथी मस्तक पर अड़ा दिया
तब राणा ने मान को लक्ष्य बना भाले से प्रबल प्रहार किया
भाला लक्ष्य से चूक गया टल गया मान प्राणों  से संकट
झाला ने ये सब देख लिया , सोंचा राणा पे अब बन आया संकट

राणा की जय राणा की जय करता राणा तक पहुँच गया
छत्र हटा प्रताप शीश से शीश पे अपने धार लिया
तब पवन वेग से ले राणा को चेतक रण से पल में बाहर हुआ
 मुगलों  ने झाला को समझ प्रताप उस पर प्रबल प्रहार किया

झाला ने राणा के खातिर अपने प्राणों को बलिदान किया
इस महावीर ने राणा के प्राण बचा निज धरती पर उपकार किया
नमन है झाला , नमन है चेतक वीर तुम्हे सब गायेंगे
अपनी आँखों के नीर से सच्ची श्रद्धांजलि चढ़ाएंगे

शूरवीर , स्वमीभक्तों में उदाहरण तुम्हारे कहायेंगे
हल्दीघांटी की मांटी को प्रणाम कोटिन बार करो
बलिदानी रक्त से सनी भूमि को अभिनन्दन अविराम करो
जय हल्दीघांटी जय महाराणा हम यु ही गौरव गाएँगे
इस बलिदानी भूमि का गौरव सबको गा के सुनाएंगे

कवि - महेश "हठकर्मी"

हल्दीघाटी कविता ( Haldighanti Hindi poem )हल्दीघाटी के ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित है इसमें Maharana Pratap के पराक्रम और
Jhala Maan और Chetak के बलिदान को दर्शाने का प्रयास किया गया हैं। इसे पढ़े और कवि के प्रयास को सार्थक करे।  Hindi Poetry हमारी अपनी सरल सुलभ भाषा में भाव अभिव्यक्ति का माध्यम रही हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तेरा साथ हो ( Tera Sath Ho ) | Love Poetry in Hindi

कट जायेंगे ये रस्ते सभी , गर हाथों में मेरे तेरा हाथ हो कुछ मिले ना मिले इस जहां में मुझे , मगर मुझकों तो बस तेरा साथ हो जीने को तो यु ही जी लेंगें तन्हा , पर तू साथ हो तो क्या बात हो बहारें - बहारें ही होंगी दिल के चमन में , कुछ भौंरे कलियाँ भी मुस्काती होंगी कुछ फूल पति लगी होगी डाली पे मन की , कुछ चिड़ियाँ घरौंदे बनातीं भी होंगी सुगन्धित , प्रफुल्लित मन होगा मेरा , मुस्काने भी होठों पे आती ही होंगी स्वर्ग सा सुन्दर घर होगा मेरा , खुशियाँ वहाँ मुस्काती भी होंगी हर दिन लगेगा त्यौहार जैसा , जो पायल आँगन में तेरी रूनझुनातीं होंगी मुझको मिल जायेंगे सुख इस जहाँ के सभी , जब संग माँ के बैठ तुम बतियातीं होंगी सच कह रहा हूँ तुम्हारे बिना , न कहीं मेरी ये दुनियाँ मुस्काती होंगी जिस तरहा मिलती हो ख्वाबों में मुझको , जो मिलो तुम हक़ीकत में क्या बात हो मिले ना मिले फिर जहाँ से मुझे कुछ , बस हाथों में मेरे तेरा हाथ हो मैं मानूँगा खुद को बड़ा खुशनसीब , गर नसीबों मेरे तेरा साथ हो कट जायेंगे ये रस्ते सभी ,गर हाथों में मेरे तेरा हाथ हो ...

प्रयास करो ( Prayaas Karo ) | Motivational Poetry in Hindi

प्रयास करो प्रयास करो जब तक हारो लगातार करो बिना लड़े जीत या हार नहीं होती यूँ ही तूफानों से नौका पार नहीं होती नाविक जब हिम्मत लाता हैं नौका तूफा में पार ले जाता हैं चींटी जब जिद पर आती हैं सौ गुना भार ले जाती हैं हठ चींटी सी पाओ तुम अर्जुन का तीर बन जाओ तुम जब तक ना लक्ष्य पाओ तुम हर विराम तज जाओ तुम यूँ न डरकर घने अंधेरों से तुम हिम्मत का त्याग करो प्रयास करो , प्रयास करो जब तक हारो लगातार करो नभ पर सूरज सा चढ़ जाओ तम से किरणों सा लड़ जाओ अपने को तुम पहचानों अब क्षमताओं को अपनी निखारों अब अब पथ पे न पीछे पाँव हटे हो मुश्किल कितनी भी रहो डटे प्रयास करो अब बार-बार एक दिन लक्ष्य को पाओगें पाकर अम्बर पर छाओगें न यूँ हारों से धैर्य खोकर आशाओं का विनाश करो प्रयास करो , प्रयास करो जब तक हारों लगातार करो कवि - महेश "हठधर्मी" प्रिय पाठकों , यदि कविता आपको पसंद आये और आप आगे भी ऐसी कविताएँ पड़ना चाहते हैं तो कृपया हमारे Website को Subscribe करें ताकि कोई भी नयी कविता आने पर आपको तुरंत  Update मिल जाये। प्रयास करो ( Prayaas Karo ) | Motivational P...

भगवा ( Bhagva ) | Hindi poetry

भगवा केवल रंग नहीं हैं ये अभिमान हमारा हैं सदियों से जिसने दिया प्रेम का वो संदेश हमारा है                                              भगवा क्षमाशीलता, प्रेम, बंधुत्व विशाल ह्रदय परिचायक हैं भगवा को अब रंग न कहना भगवा सर्वोच्च गुण अधिनायक है भगवा क्या क्या सिखलाता ये जान अगर तुम जाओगे फिर भगवा केवल रंग न होगा तुम भगवा रंग रंग जाओगे राणा की प्रेरणा भगवा है संकल्प शिवा का भगवा है आजाद हुए हर एक कण में जो लिखा हुआ वो भगवा है जो स्त्री सम्मान करे जो हर धर्म का मान करे जो ह्रदय दया का भाव भरे जो कभी नहीं भेदभाव करे ये सब भगवा ही भगवा है हाँ मेरा तन मन भगवा है हाँ मेरा जीवन भगवा है भगवा के सर्वोच्च गुणों में जो भी रंगा वो भगवा है भगवा का मतलब पहचानों भगवा को रंग ना तुम मानों भगवा संताप मिटाता है "वसुदेव कुटुंबकम" जैसा नारा भगवा ही दे पाता है भगवा केवल हिन्दू  नहीं हैं धर्मं यह पर बिंन्दु नहीं है भगवा की पहचान यहीं करता सद्गुण में...