जरा - जरा सी बात पर उखड़ती हो क्यों
बात हैं इतनी सी इतना करती हो क्यों
गुस्सा जो तेरी आँख में लगता मुझे तो प्यार हैं
फिर प्यारी बातें भला गुस्से में करती हो क्यों
जरा - जरा सी बात पर उखड़ती हो क्यों
बात हैं इतनी सी इतना करती हो क्यों
गुस्से में तेरे चेहरे पर कुछ लाली और आ गई
आँखों में तेरे प्यार की खुमारी और छा गई
गुस्सा तो मुझसे हो नहीं फिर इतना बनती हो क्यों
जरा - जरा सी बात पर उखड़ती हो क्यों
बात हैं इतनी सी इतना करती हो क्यों
तुझको पता है प्यार तो हैं मुझको भी तुझसे बहुत
फिर भला गुस्से में ऐसा करती हो क्यों
जरा - जरा सी बात पर उखड़ती हो क्यों
बात हैं इतनी सी इतना करती हो क्यों
ये माना की अधिकार हैं, रूठना मुझसे तेरा
पर भला यूँ टुकड़े दिल के करती हो क्यों
जरा - जरा सी बात पर उखड़ती हो क्यों
बात हैं इतनी सी इतना करती हो क्यों
कवि - महेश "हठकर्मी"
प्रिय पाठकों ,
यदि कविता आपको पसंद आये और आप आगे भी ऐसी कविताएँ पड़ना चाहते हैं तो कृपया हमारे Website को Subscribe करें ताकि कोई भी नयी कविता आने पर आपको तुरंत Update मिल जाये।
जरा सी बात ( Jara si Baat ) | Love Poetry in Hindi कविता में प्रेमी के द्वारा प्रेमिका को मनाने के लिए किये जाने वाले प्रयासों का चित्रण है। प्रेमिका के छोटी छोटी बातों पर रुष्ठ होने की आदत को बताया गया है पर ये प्रेम भरी नोंकझोंक का चित्रण बड़ा मनमोहक है।
जरा सी बात ( Jara si Baat ) | Love Poetry in Hindi कविता के पाठन के लिए धन्यवाद
बात हैं इतनी सी इतना करती हो क्यों
गुस्सा जो तेरी आँख में लगता मुझे तो प्यार हैं
फिर प्यारी बातें भला गुस्से में करती हो क्यों
जरा - जरा सी बात पर उखड़ती हो क्यों
बात हैं इतनी सी इतना करती हो क्यों
गुस्से में तेरे चेहरे पर कुछ लाली और आ गई
आँखों में तेरे प्यार की खुमारी और छा गई
गुस्सा तो मुझसे हो नहीं फिर इतना बनती हो क्यों
जरा - जरा सी बात पर उखड़ती हो क्यों
बात हैं इतनी सी इतना करती हो क्यों
तुझको पता है प्यार तो हैं मुझको भी तुझसे बहुत
फिर भला गुस्से में ऐसा करती हो क्यों
जरा - जरा सी बात पर उखड़ती हो क्यों
बात हैं इतनी सी इतना करती हो क्यों
ये माना की अधिकार हैं, रूठना मुझसे तेरा
पर भला यूँ टुकड़े दिल के करती हो क्यों
जरा - जरा सी बात पर उखड़ती हो क्यों
बात हैं इतनी सी इतना करती हो क्यों
कवि - महेश "हठकर्मी"
प्रिय पाठकों ,
यदि कविता आपको पसंद आये और आप आगे भी ऐसी कविताएँ पड़ना चाहते हैं तो कृपया हमारे Website को Subscribe करें ताकि कोई भी नयी कविता आने पर आपको तुरंत Update मिल जाये।
जरा सी बात ( Jara si Baat ) | Love Poetry in Hindi कविता में प्रेमी के द्वारा प्रेमिका को मनाने के लिए किये जाने वाले प्रयासों का चित्रण है। प्रेमिका के छोटी छोटी बातों पर रुष्ठ होने की आदत को बताया गया है पर ये प्रेम भरी नोंकझोंक का चित्रण बड़ा मनमोहक है।
जरा सी बात ( Jara si Baat ) | Love Poetry in Hindi कविता के पाठन के लिए धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें