अब कभी ना मिट सकेगी मुझको ऐसी प्यास है
इस जहाँ में ना कही मेरे दर्द का इलाज है
बात ये वो बात क्या तेरी हर बात मुझको याद है
याद है वो रहना तेरा दर पे निगाहें टिका के
याद है वो कहना तेरा तुझसे ही मुझको प्यार है
याद है मेरे नहीं आने पे तेरा रूठना
अब तेरे जाने से मेरी न दुनिया कही आबाद है
अब तो जीने की भी मुझमे ना बची कोई आस है
ढूंढ़ता हूँ खुद को खुद में खुद की मुझे तलाश है
सुबह शाम हरवक्त दिनभर पल-पल में तेरी याद है
ना पा सकूंगा खुद को मैं बेकार ये तलाश है
मिट गई आने की तेरी हर आस फिर भी आस है
जो न हम पा सके तुझे तो फिर किस काम की ये साँस है
मुझको मेरी यादों से ज्यादा याद तेरी याद है
ना जी सकूँ जहाँ में तेरे बिन इसलिए ये अरदास है
थाम दे वो साँस मेरी हर साँस पे तेरा नाम है
अब कभी ना मिट सकेंगी ऐसी मुझको प्यास है
कवि - महेश "हठधर्मी"
प्रिय पाठकों ,
यदि कविता आपको पसंद आये और आप आगे भी ऐसी कविताएँ पड़ना चाहते हैं तो कृपया हमारे Website को Subscribe करें ताकि कोई भी नयी कविता आने पर आपको तुरंत Update मिल जाये।
हाल-ए-दिल ( Haal-E-Dil ) | Sad Poetry in Hindi कविता प्रेमी के दिल के हाल को बयां करती हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें